नई दिल्ली (नेहा): दिग्गज सोलर कंपनी Waaree Energies ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 26% बढ़कर 1,062 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही (Q2) में यह 842 करोड़ था।
दिसंबर तिमाही में Waaree Energies का रेवेन्यू 24.7% की बढ़त के साथ ₹7,656 करोड़ रहा। इससे पहले सितंबर तिमाही में Waaree Energies का रेवेन्यू 6,065 करोड़ था। यानी बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है।


