हमीरपुर (नेहा): बड़सर उपमंडल में रैली जजरी-भुठाण-धबीरी सड़क की मरम्मत एवं उन्नयन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 15 नवंबर तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि रैली जजरी-भुठाण-धबीरी सड़क की मरम्मत एवं उन्नयन के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 15 नवंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कलवाल से बड़ग्रां सड़क से होते हुए भुठाण तक आवाजाही कर सकते हैं।


