नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी झेलने के बाद शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी तेज आंधी चलने लगी और काले बादल छा गए। कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया। वहीं गुरुग्राम में भी भीषण गर्मी के बाद मौसम का अंदाज बदल गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 घंटे के दौरान गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों में दिल्ली, NCR, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें और 30-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।