नई दिल्ली (नेहा): मौसमी उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ली। नोएडा समेत कई इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई।
इससे पहले गुरुवार को भी एनसीआर के कई इलाकों में वर्षा हुई। जिसके बाद सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दी।
मौसम विभाग ने भी शुक्रवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान बताया है। दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने-बिजली चमकने की भी संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री रह सकता है।
इस बीच बृहस्पतिवार को बादलों की लुकाछिपी के बीच दिन में धूप निकली रही। दिन में बादल कहीं कहीं हल्के फुल्के जबकि देर शाम कहीं कहीं खुलकर बरसे।