कोलकाता (राघव): कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व नाम फोर्ट विलियम) से सटे विक्टोरिया मेमोरियल, मैदान व रवींद्र सदन के ऊपर मंगलवार देर रात कई अज्ञात ड्रोन मंडराते देखे गए, जिससे हड़कंप मच गया है। कोलकाता पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस ड्रोन के स्रोत का पता नहीं चला है। चूंकि यह क्षेत्र पूर्वी सेना कमान के नो-फ्लाई जोन में आता है, इसलिए पहले से ड्रोन उड़ाने की किसी को कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने देर रात सबसे पहले ड्रोन देखे और कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार स्थित नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित किया। इसके बाद आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को तुरंत हाई अलर्ट कर दिया गया। ड्रोन देखे जाने के बाद कोलकाता पुलिस व सेना अलर्ट पर है।
वहीं, इस संबंध में कोलकाता में रक्षा मंत्रालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि कोलकाता में ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। तथ्यों के सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने एक संक्षिप्त बयान जारी कर मीडिया से अपील की है कि इस मामले में वह किसी भी अटकलों से दूर रहे।