नई दिल्ली (नेहा): वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। बोर्ड ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं और पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं टीमें दो युवाओं खिलाड़ियों की वापसी हुई है।वेस्टइंडीज की टीम 2018-19 के बाद पहली बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है जिसकी शुरुआत दो अक्तूबर से हो रही है। इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी जो उसके लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार शिवनारायाण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को टीम में वापस बुलाया है। उनके अलावा एलिक एथानजे को भी टीम में वापस बुलाया है। हालांकि, सबसे हैरानी भरा फैसला 10 टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रैथवेट को बाहर करना है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनको प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली थी। उनके अलावा टीम में कैसी कार्टी, जोहान लेने और मिकाइल लुइस के नाम नहीं हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे।
खैरी पिएरे को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और भारत की पिचों को देखते हुए उनका चयन हुआ है। उप-कप्तान जोमेल वारिकैन के बाद वह टीम के दूसरे प्रमुख स्पिनर होंगे। केवलोन एंडरसन ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। तेज गेंदबाजी में टीम के पास अल्जारी जोसेफ, शामार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स जैसे गेंदबाज हैं।