नई दिल्ली (नेहा): वॉट्सऐप ने नए साल 2026 के मौके पर यूजर्स के लिए कई खास और मजेदार फीचर्स पेश किए हैं, ताकि लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस खास पल को और बेहतर तरीके से मना सकें। कंपनी का कहना है कि नया साल वॉट्सऐप के लिए हर साल सबसे व्यस्त दिन होता है, जब मैसेज और कॉल्स के नए रिकॉर्ड बनते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप ने इस बार कुछ लिमिटेड-टाइम न्यू ईयर फीचर्स जोड़े हैं।
नए साल का स्वागत करने के लिए वॉट्सऐप ने 2026 थीम वाला खास स्टिकर पैक लॉन्च किया है। इन स्टिकर्स की मदद से यूजर्स अपने पर्सनल और ग्रुप चैट्स में आसानी से न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
इसके अलावा, वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए नए इफेक्ट्स भी जोड़े हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स फायरवर्क्स, कंफेटी और स्टार जैसे एनिमेटेड इफेक्ट्स ऑन कर सकते हैं, जो स्क्रीन पर दिखाई देंगे और बातचीत को ज्यादा फेस्टिव बना देंगे।


