नई दिल्ली (नेहा): गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी दूतावास की फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार से दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी इलाकों और अलग-अलग एंबेसियों के चक्कर लगा रही थी।
15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल को एक गुप्त सूचना मिली कि महिला विदेशी दूतावास की नंबर प्लेट लगी कार से लगातार एंबेसी एरिया में घूम रही है। इस सूचना को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एक विशेष टीम बना। इसके बाद वसंत विहार इलाके में निगरानी शुरू की गई।
जानकारी के मुताबिक 3 बजकर 10 मिनट पर वसंत विहार के बी-5 गली में संदिग्ध इनोवा कार खड़ी मिली। कुछ देर बाद एक करीब 45 साल की महिला कार के पास आई और जैसे ही वह गाड़ी स्टार्ट करने वाली थी, पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकी।


