भागलपुर (पायल): ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’- यह कहावत मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway station) पर पूरी तरह सच साबित हुई। यहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया।
मंगलवार शाम 4:35 बजे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन संख्या 13410 किउल–मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस धीरे-धीरे चल रही थी। इसी दौरान 33 वर्षीय सोनी देवी, निवासी कहलगांव, ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। कदम रखते ही उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में गिरने लगीं। कुछ ही सेकंड में बड़ा हादसा हो सकता था। महिला ट्रेन के पहियों के बेहद करीब पहुंच चुकी थीं।
उसी पल ड्यूटी पर मौजूद RPF के ASI संजीव कुमार झा दौड़ पड़े। उन्होंने बिना समय गंवाए महिला का हाथ पकड़कर पूरी ताकत से ऊपर खींचा और उन्हें ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “अगर ASI झा एक सेकंड भी देर करते, तो महिला की जान जाना तय था।” महिला और उनके पति मनीष कुमार ने हाथ जोड़कर RPF अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
भागलपुर स्टेशन पर lge CCTV कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला का पैर फिसला और उसी समय ASI झा ने दौड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर खींच लिया। ASI संजीव कुमार झा की सतर्कता और बहादुरी की हर तरफ सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग RPF अधिकारी की प्रशंसा कर रहे हैं।


