गोरखपुर (नेहा): दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सुबह नौ बजे होगा। इसमें 11 राज्यों के 31 विश्वविद्यालय प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका औपचारिक उद्घाटन 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
क्रीड़ा परिषद के सचिव डा.राजवीर सिंह ने बताया कि छह वर्ष बाद होने जा रही अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय तैयार है। बुधवार की देर शाम तक लगभग 20 टीमें गोरखपुर पहुंच चुकी थीं। पहले, दूसरे और तीसरे दिन कुल आठ-आठ मुकाबले खेले जाएंगे। चौथे दिन छह और पांचवें दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे। पूल ए, बी और डी में आठ-आठ और पूल सी में सात टीमें रखी गई हैं।
सफल संचालन के लिए यूपी बास्केटबाल एसोसिएशन की ओर से 12 रेफरी आ गए हैं। उद्घाटन मुकाबला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के बीच खेला जाएगा। मेजबान गोरखपुर विश्वविद्यालय अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को शहीद नंदकुमार पटेल विवि, रायगढ़ के साथ मैच से करेगा। प्रतियोगिता में कुल 33 मैच होंगे, जिनमें 27 नाकआउट और छह फाइनल मुकाबले होंगे।


