नई दिल्ली (नेहा): पंजाब के दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह का सोमवार यानि 14 जुलाई को जालंधर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सामने आई जानकारी की माने तो, 114 साल के फौजा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने गांव ब्यास में सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
फौजा सिंह दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक थे। फौजा ब्रिटेन में रहते थे और इंटरनेशनल लेवल पर वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कई रिकॉर्ड बना चुके थे। उन्होंने मैराथन दौड़ने का अपना ये सफर 2000 में शुरू किया था और आठ दौड़ों में हिस्सा लिया था।