नई दिल्ली (नेहा): भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद अब WPL 2026 का रोमांच शुरू हो रहा है। आज नवी मुंबई में ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ेंगे। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इन टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। जानिए मैच का प्रिव्यू और दोनों टीमों की ताकत। अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया था। उस वक्त सभी खिलाड़ी एक ही जर्सी में देश के लिए खेल रही थीं और एक-दूसरे की सफलता पर झूम रही थीं।
लेकिन आज से नजारा बिल्कुल बदलने वाला है। वही सहेलियां अब एक-दूसरे की विरोधी बनेंगी और मैदान पर एक-दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई दिखाई देंगी। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आज से नवी मुंबई में शानदार आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच ही इतना धमाकेदार है कि फैंस का रोमांच सातवें आसमान पर होगा। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों का नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की कप्तानी की परीक्षा भी है।
इस सीजन की शुरुआत चैंपियन वर्सेज चैंपियन के मुकाबले से हो रही है। मुंबई इंडियंस की टीम अब तक दो बार WPL का खिताब जीत चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है। यानी अब तक हुए तीन सीजनों में इन्हीं दो टीमों का दबदबा रहा है। हरमनप्रीत कौर जहां मुंबई की कमान संभालेंगी, वहीं स्मृति मंधाना आरसीबी को लीड करेंगी। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जिससे यह मुकाबला आईपीएल की सबसे बड़ी राइवलरी जैसा हाई-प्रोफाइल बन गया है। फैंस को उम्मीद है कि नवी मुंबई के मैदान पर आज चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही टीमें आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती हैं।


