पटना (नेहा): बिहार की राजधानी पटना से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने ननिहाल आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक की पहचान परसा बाजार के पलंगा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। वह इन दिनों कोथवां स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोस्त का फोन आने के बाद रौशन घर से निकला। उसके साथ गांव के दो अन्य युवक भी थे।
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वाटर पार्क की तरफ जा रहे थे, तभी मुस्तफापुर के पास बाइक पर सवार होकर अपराधी आए और उनकी बाइक को घेर लिया। इसके बाद उन्होंने रौशन को गोली मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद रौशन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।