पटना (नेहा): बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ता बाग मोड़ का है। मृतक की पहचान सरिस्ताबाद इलाके निवासी राज कृष्ण (19) के रूप में हुई है, जो पेशे से डिलीवरी बॉय था। बताया जा रहा है कि अपराधी अचानक युवक के घर में घुसे और उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।