नई दिल्ली (नेहा): सोशल मीडिया प्लेटफार्म कमाई का बेहतरीन जरिया है। यहां लाखों कंटेंट क्रिएटर्स वीडियो बनाकर कमाई करते हैं। अगर आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। YouTube की ओर से आज यानी 15 जुलाई से मोनेटाइजेशन पॉलिसी में अपडेट किया जा रहा है। इस पूरी पॉलिसी की जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि नए अपडेट से किन क्रिएटर्स को नुकसान होगा या किन क्रिएटर्स को फायदा।
नई पॉलिसी के मुताबिक अब YouTUBE ओरिजनल और ऑथेंटिक कंटेंट को प्राथमिकता प्रदान करेगा। इसके अलावा जो क्रिएटर्स AI Voice और AI Video वाले कंटेंट को मास प्रोड्यूस्ड, रिपिटेटिव तरह से अपलोड करते रहते हैं उनकी कमाई में अब कमी होगी और चैनल को डी-मोनेटाइज भी किया जा सकता है, फिर चाहे आपको सब्सक्राइबर्स की संख्या कितनी भी हो। इसके अलावा यू-ट्यूब की नई पॉलिसी के तहत जो क्रिएटर्स खुद के फेस और आवाज के साथ वीडियो प्रोड्यूस करते हैं उनको रिवार्ड किया जायेगा।
आपको बता दें कि यूट्यूब की ओर से केवल वीडियो क्रिएट करने को लेकर और उसको लेकर हो रही कमाई में संशोधन किया गया है ताकी AI Content की सफाई की जा सके और रियल क्रिएटर्स को आगे आने का मौका मिल सके। इसके इतर चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए घंटे का समय और सब्सक्राइबर की संख्या में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए क्रिएटर्स को 12 महीने में 4 हजार घंटे का वॉच टाइम एवं 1 हजार सब्सक्राइबर अर्जित करने होंगे या फिर 90 दिनों के अंदर 1 करोड़ Shorts View होने चाहिए।