लखनऊ (नेहा): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉपर छात्रों को लेकर बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश स्तर व जिला स्तर के सभी मेधावी छात्रों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं! इसके साथ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।
एक अन्य पोस्ट में, सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं! वहीं, परीक्षा में फेल हुए छात्रों को एक खास संदेश देते हुए सीएम योगी ने लिखा, विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।