नई दिल्ली (नेहा)- लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म ‘स्काइप’ (Skype) आज से बंद हो जाएगा। ‘स्काइप’ की पैरंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह अब ‘स्काइप’ की जगह अपने नए संचार प्लेटफॉर्म टीम्स पर ध्यान देगी। यूजर्स ‘स्काइप’ से टीम्स पर मुफ्त में स्विच कर सकते हैं। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 5 मई, 2025 से टीम्स की सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी। अब देखना है कि लोग इसके बाद किस प्लेटफॉर्म को चुनते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि ‘स्काइप’ की जगह लिया जाने वाला टीम्स एक आधुनिक और आसान संचार प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स अपने पुराने ‘स्काइप’ लॉगिन से ही साइन इन कर सकते हैं और उनके कॉन्टैक्ट, चैट और कॉल हिस्ट्री अपने आप टीम्स में आ जाएंगी। कंपनी ने कहा है कि टीम्स में ‘स्काइप’ की सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं, जैसे वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, स्क्रीन शेयरिंग और साथ ही नया कैलेंडर इंटीग्रेशन और टीम के लिए टूल्स भी मिलेंगे।
‘स्काइप’ की जगह अब यह हैं अच्छे विकल्प
अगर आप टीम्स इस्तेमाल नहीं करना चाहता तो गूगल मीट अच्छा विकल्प है। यह गूगल अकाउंट से सीधा चलता है और कई लोग इसे पहले से इस्तेमाल करते हैं। इसमें 100 लोगों तक वीडियो कॉल हो सकती है और स्क्रीन शेयर भी किया जा सकता है। ‘जूम’ भी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जो बड़ी ऑनलाइन मीटिंग के लिए जाना जाता है। इसका फ्री वर्जन 40 मिनट की कॉल लिमिट के साथ आता है, लेकिन पेड प्लान से लिमिट हट जाती है।
‘स्लैक’ उन टीमों के लिए बेहतर है, जो चैट और अचानक की जाने वाली वॉयस या वीडियो कॉल को पसंद करते हैं। इसकी हडल सुविधा से 2 लोग मुफ्त में वीडियो कॉल कर सकते हैं और पेड प्लान में 50 लोग जुड़ सकते हैं। ‘जियोमीट, सिस्को वेबेक्स और टेलीग्राम’ प्लेटफॉर्म्स भी आजमाए जा सकते हैं। सभी में वीडियो कॉलिंग, स्क्रीन शेयर और ग्रुप चैट जैसी जरूरी सुविधाएं मिलती हैं, जो स्काइप के बंद होने के बाद उपयोगी हो सकती हैं।