नई दिल्ली (राघव): IPL 2025 के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें रिटायरमेंट की जानकारी दी गई है। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने T20 से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद रोहित टेस्ट और वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुछ परेशानियां झेली हैं। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है।
हालांकि अब रोहित शर्मा ने खुद संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल सकता है। रोहित शर्मा ने हाल ही में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जिताया था। वनडे और T20 में दो बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट से अलविदा कह दिया है। अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हेलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक गौरव का पल था। प्यार और सपोर्ट के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं वनडे फॉर्मेट में देश के लिए खेलता रहूंगा।”