सोलापुर (नेहा): महाराष्ट्र के सोलापुर में एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद दूर-दूर से आग की लपटें दिख रही थी। यह हादसा सोलापुर के MIDC स्थित सेंट्रल इंडस्ट्री में सुबह करीब 3 बजे हुआ था।
तड़के सुबह 3 बजे इंडस्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभा की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकलकर्मियों ने गंभीर हालत में तीन लोगों को आग से बचाया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में दमकल की टीम और पुलिस बल तैनात किया गया है।