लखनऊ (राघव): भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम ने मोहम्मद शमी से उनकी मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है। सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा “भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।” शमी ने सीएम से मुलाकात करते हुए उन्हें फुलों का गुलदस्ता भेंट किया था। वहीं सीएम योगी ने शमी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का एक तोहफा दिया।
शमी आज लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल मैच के सिलसिले में यूपी की राजधानी में आए हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में शमी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।