नई दिल्ली (नेहा): भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव करने को देखेगी, लेकिन इससे पहले शुभमन गिल के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं, जो जसप्रीत बुमराह की जगह मैनचेस्टर में खेल सकते थे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मैनचेस्टर में अभ्यास किया, इस दौरान गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लग गई। अर्शदीप की चोट इसलिए बड़ा झटका है क्योंकि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। बुमराह इस सीरीज में अब सिर्फ 1 टेस्ट खेलेंगे और ये पांचवा टेस्ट हो सकता है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि अभी साफ़ नहीं है कि बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं। इसका फैसला मैच वाले दिन ही लिया जाएगा।
माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट में बुमराह को रेस्ट दिया जाता है और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। लेकिन अब टीम को अपना प्लान बदलना होगा। रेयान टेन डोएशे ने कहा, “अभ्यास में गेंद को रोकने की कोशिश में अर्शदीप सिंह की उंगली में कट लग गया। हम देखेंगे कि ये कितना गहरा है. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। अगर उन्हें टांके लगाने की जरुरत पड़ती है तो टीम के नजरिए से ये अच्छा नहीं होगा।”
अब टीम इंडिया को अपने पहले प्लान पर वापस लौटना पड़ सकता है। माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट में अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेज के कारण इसमें नहीं खेलेंगे। वह इसी कारण से दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे, जिसमें उनकी जगह आकाशदीप को जगह दी गई थी।
आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए, इस वजह से जब तीसरे टेस्ट में जब बुमराह की वापसी हुई तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया। अब अगर चौथा टेस्ट बुमराह नहीं खेलते हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में वापस जगह मिल सकती है। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा पहले 2 टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे।