नई दिल्ली (नेहा): रूस और यूक्रेन ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को आपस में 84-84 कैदियों की अदला-बदली की। दोनों पक्षों ने बताया कि यह अदला-बदली की शृंखला में नवीनतम है। इस साल अदला-बदली के तहत अब तक सैकड़ों युद्धबंदियों को रिहा किया जा चुका है।
बंदियों की यह अदला-बदली रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलास्का में शुक्रवार को होने वाली मुलाकात से ठीक एक दिन पहले हुई है। इस अदला-बदली में शामिल 29 वर्षीय यूक्रेनी नौसैनिक मायकीता कलिबेर्दा ने कहा, ‘मैं अपने देश लौट आया हूं। सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा।’