नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को हुए विस्फोट को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस को सूचना मिली है कि उमर के साथ सोमवार सुबह फरीदाबाद से लाल रंग की एक एको स्पोर्ट्स में भी कुछ आतंकी दिल्ली आए थे।
इस तरह की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार को भी ढूंढ रही है। यह कार भी उमर के नाम पर बताई जा रही है। इस कार को लेकर हरियाणा और यूपी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की 20 से अधिक टीमें कार की तलाश कर रही हैं।
बता दें कि सोमवार की शाम को 6:52 बजे हुए आतंकी विस्फोट में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का लोक नायक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, भूटान दौरे से लौटते ही पीएम मोदी ने बुधवार को लोक नायक अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इस दौरान घायलों ने पीएम मोदी के सामने अपना दर्द बयां किया।


