नई दिल्ली (नेहा): विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी की टूर्नामेंट से विदाई हो गई है। 24 दिसंबर को वैभव ने बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंद में 190 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचाई थी, लेकिन अब वह अपनी टीम के लिए दूसरे मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में 26 दिसंबर को बिहार का दूसरा मैच मणिपुर के साथ है। हालांकि, इस मैच में वैभव नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे की वजह कोई चोट या फिर टीम सिलेक्शन नहीं है।
दरअसल वैभव सूर्यवंशी 26 दिसंबर को दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है। राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए वैभव सूर्यवंशी बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बच्चों को सम्मानित करेंगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी सभी बच्चों से मिलेंगे।


