नई दिल्ली (नेहा): ओप्पो आज भारत में अपनी नई रेनो 15 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे 2025 के रेनो 14 के सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है। इस बार नई सीरीज के तहत लाइनअप में तीन मॉडल होंगे जिसमें ओप्पो रेनो 15, रेनो 15 प्रो और बिल्कुल नया रेनो 15 प्रो मिनी भी शामिल होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने बताया है कि रेनो 15 सीरीज डिजाइन और AI-एन्हांस्ड फोटोग्राफी पर खास फोकस रहेगा। चलिए पहले डिवाइस की लॉन्च डिटेल्स जान लेते हैं। ओप्पो अपनी ये ऑल न्यू रेनो 15 सीरीज 5G को आज भारत में दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। कंपनी ने इस इवेंट के लिए यूट्यूब पर एक लाइवस्ट्रीम को भी शेड्यूल किया है। अगर आप लाइव इवेंट देखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो एम्बेड है।
रिपोर्ट्स में सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत पहले ही सामने आ चुकी है जहां स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 15 की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है। जबकि रेनो 15 प्रो मिनी की कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। वहीं, रेनो 15 प्रो की कीमत रेनो 14 प्रो से ज्यादा होने की बात कही जा रही है। लॉन्च के बाद नई सीरीज को आप Flipkart, Amazon और ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे।
ओप्पो ने इस बार रेनो 15 सीरीज में कैमरा आइलैंड को रीडिजाइन किया है है, जिसमें लेंस की प्लेसमेंट पिछले प्रो iPhone मॉडल जैसी लग रही है। आने वाली लाइनअप के सभी मॉडल एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम में आ सकते हैं। Oppo Reno 15 Pro में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन मिल सकती है। Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। इस डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और AGC DT-STAR D+ प्रोटेक्शन मिलेगा। जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग मिलेगी।


