मुंबई (नेहा): मुंबई से थाईलैंड के क्राबी जा रही इंडिगो की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान (6E 1085) में गुरुवार को बवाल देखने को मिला। घंटों से इंतजार कर रहे यात्रियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब पायलट ने अपनी ‘ड्यूटी टाइम लिमिट’ (FDTL) खत्म होने का हवाला देते हुए विमान उड़ाने से इनकार कर दिया।
इसको लेकर पहले चालक दल और यात्रियों के बीच तीखी बहस हुई, इसी दौरान गुस्से में एक यात्री विमान के निकास द्वार (Exit Door) पर लात मारते हुए और पायलट के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मुंबई से थाईलैंड के क्राबी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 4:05 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन यह तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान नहीं भरी। यह फ्लाइट, जिसे सुबह 10 बजे क्राबी में उतरना था, दोपहर लगभग 1 बजे रिसॉर्ट शहर में पहुंची।


