नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। उमर मिनियापोलिस के एक टाउन हॉल में लोगों को संबोधित कर रहीं थीं, तभी हमलावर उनके करीब पहुंचा और उमर पर अज्ञात पदार्थ फेंक दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल इसी महीने ट्रंप के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) एजेंट ने मिनियापोलिस में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इल्हान उमर इस घटना के खिलाफ भाषण दे रहीं थीं, तभी उनपर ये हमला हो गया। हमले से ठीक पहले उमर ICE की खत्म करने और गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम के इस्तीफे की मांग कर रहीं थीं। इल्हान उमर के भाषण के दौरान काले रंग की जैकेट में एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा। उसके हाथ में एक सिरिंज थी। उसने सिरिंज को उमर की तरफ निशाना लगाते हुए दबाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिरिंज में कोई तरल पदार्थ भरा था, जिसमें से सिरके जैसी स्मैल आ रही थी। हालांकि, इस हमले में उमर को कोई चोट नहीं आई।
हमले के बाद उमर घबरा गईं थीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं। मिनियापोलिस पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करते हुए काउंटी जेल में मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ थर्ड कैटेगरी का अपराध दर्ज किया गया है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने अज्ञात पदार्थ का सैंपल ले लिया है। घटना की जानकारी देते हुए इल्हान उमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं ठीक हूं। ऐसे छोटे-मोटे हमलावर मुझे मेरा काम करने से नहीं रोक सकते हैं।
मैं इनकी धमकियों से डरने वाली नहीं हूं। मेरा साथ देने वाले लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं।” इल्हान पर हमले के बाद व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इल्हान उमर को ट्रंप के कट्टर आलोचकों में गिना जाता है। ट्रंप भी कई बार उमर पर निशाना साध चुके हैं। दिसंबर में कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने उमर को ‘कचरा’ करार देते हुए उनके दोस्तों को भी कचरा बताया था।


