नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 28 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 650 अंकों से भी अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,300 के पार पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है। यूरोपीय यूनियन के साथ हुए फ्री ट्रेड डील और ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पावर और कमोडिटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। सुबह 10 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 646.49 अंक बढ़कर 82,503.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 196.70 अंकों की छलांग के साथ 25,372.10 के स्तर पर पहुंच गया।


