नई दिल्ली (नेहा): 9 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन पश्चिम बंगाल में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के कारण सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों में भी कोई काम नहीं होगा। इसके साथ ही कल पश्चिम बंगाल के प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं। कल यानी 9 अप्रैल के दिन पश्चिम बंगाल के बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दिन किसी भी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में काम नहीं होगा।
वहीं 10 और 11 अप्रैल के दिन भी यहां बैंक क्लोज रहने वाले हैं। 10 और 11 अप्रैल को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन्स के अनुसार देश के सभी सरकारी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार के दिन क्लोज रहेंगे। इन दिनों बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है।