नई दिल्ली (नेहा): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार सुबह विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अजीत पवार के अचानक निधन से बहुत सदमे में हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग आज सुबह बारामती में एक भयानक विमान दुर्घटना में मारे गए और मुझे बहुत दुख हो रहा है। दिवंगत अजित पवार के परिवार, उनके चाचा शरद पवार और उनके सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
सीएम ममता ने इसके साथ ही इस विमान हादसे की ठीक से जांच की मांग की। मालूम हो कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का चार्टर विमान सुबह महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में अजीत पवार व दो पायलटों समेत उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गईं।
DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल की ओर जा रही है। DGCA ने बताया कि दुर्घटना के समय Learjet 45 विमान में पांच यात्री, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ दो और कर्मी (एक PSO और एक अटेंडेंट) और दो क्रू सदस्य (पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) सवार थे। DGCA अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान दुर्घटना में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा।


