नई दिल्ली (पायल): दिवाली (Diwali 2025) का एक त्यौहार है जिसे हर कोई बड़ी धूमधाम से मनाता है। आज हर तरफ दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। ऐसी ही रौनक बॉक्स ऑफिस पर भी खूब होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक दिवाली पर बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच जंग हो गई थी और जंग भी ऐसी कि सुपरस्टार की वाइफ को इसमें कूदना पड़ा था। दरअसल ये अनबन हुई थी अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बीच। दरअसल दोनों की फिल्मों ने जब बॉक्स ऑफिस पर क्लैश किया तो इसमें काजोल (Kajol) को भी कहीं ना कहीं पिसना पड़ा था।
दरअसल वो साल था 2012, जब दोनों ही स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान आई तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार लेकर आए। 13 नवंबर 2012 में इन दोनों ही स्टार्स की फिल्में जब आईं तो हर तरफ चर्चा इसके बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर होने लगी थी। अक्सर दिवाली पर बड़ी फिल्में रिलीज होती ही हैं। एक तरफ जहां छुट्टियां होती हैं तो वहीं दूसरी तरफ छुट्टियों का फायदा फिल्मों को हो ही जाता है। ऐसे में शाहरुख और अजय की फिल्में आना मतलब बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश और नुकसान दोनों की ही फिल्मों को होना था। हालांकि कहा ये जाता है कि, इस दौरान अजय देवगन ने फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स से रिक्वेस्ट की थी कि वो इस फिल्म को किसी और दिन रिलीज कर दें और ये क्लैश न करें, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। बाद में जब अजय को पता चला कि YRF शाहरुख की जबतक है जान को अच्छे से रिलीज करने जा रहा है और पीछे हटने के मूड में नहीं है, तो ये बात अजय को भी बुरी लगी थी। वहीं जबतक है जान को ज्यादा स्क्रीन्स मिली थीं जबकि अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार को कम स्कीन्स मिली थीं। इसके बाद अजय ने YRF के खिलाफ धोखाधड़ी का लीगल एक्शन तक ले लिया था। हालांकि इसमें शाहरुख खान सीधे तौर पर तो अजय से नहीं भिड़े थे और मामला प्रोडक्शन हाउस का था और सन ऑफ सरदार को अजय देवगन ही प्रोड्यूस भी कर रहे थे। वहीं शाहरुख ने अजय के साथ अपनी अनबन को सीधे तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया था।