मुंबई (नेहा): ‘बॉर्डर 2’ फिल्म से जब ‘घर कब आओगे’ गाना रिलीज हुआ था, तो लोग चहक उठे थे। और अब इसका अगला गाना भी आ गया है और सिंगर विशाल मिश्रा ने इसमें अलग ही तड़का डाला है। ‘बॉर्डर 2’ का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ का ऑडियो रिलीज हो गया है। यह गाना ‘बॉर्डर’ की सबसे पसंद की जाने वाली धुनों में से एक था, और अब विशाल मिश्रा की आवाज में इसे सुनकर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं। लेकिन वहीं, ओरिजिनल गाने को लेकर तुलना भी किया गया है और इसे कुछ खास प्यार नहीं मिल पाया।
वीडियो शेयर करते हुए विशाल मिश्रा ने लिखा, ‘आपके सामने आपका गाना गाना और आपका आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य है। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे सर @रूप कुमार राठौड़। #जाते हुए लम्हों का हमारा वर्जन, मिथुन, मैं और #Border2 की पूरी टीम, आपको, @Javedakhtarjadu सर और @The_AnuMalik जी को समर्पित करते हैं। #JaateHueLamhon कल रिलीज होगा।’ और सोमवार को ये गाना रिलीज भी हो गया।
विशाल के इस पोस्ट पर लोगों ने खुलकर प्यार बरसाया है। जहां कई लोगों ने दोनों सिंगर्स के बीच की जुगलबंदी की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने एक क्लासिक गाने को दोबारा गाने की जरूरत पर सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा, ‘दिग्गज रूप कुमार राठौड़ इस नए कलाकार की इतनी खूबसूरती से गाने के लिए तारीफ कर रहे हैं और कमेंट पढ़ने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग उनसे नफरत क्यों कर रहे हैं? जब वे खुद मानते हैं कि विशाल सही कर रहे हैं तो हमें भी खुश होना चाहिए।’

