नई दिल्ली (नेहा): दिसंबर 2025 में हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना कराना IndiGo एयरलाइंस को महंगा पड़ गया। नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडिगोपर 22.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयरलाइन के वरिष्ठ प्रबंधन के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई भी की गई है।
यह कार्रवाई उस जांच के बाद हुई, जिसमें दिसंबर की शुरुआत में हुए बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की जिम्मेदारी इंडिगोकी गंभीर लापरवाहियों को माना गया। इन गड़बड़ियों की वजह से देशभर के एयरपोर्ट पर तीन लाख से ज्यादा यात्री फंस गए थे। DGCA की यह जांच नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर गठित एक चार सदस्यीय समिति ने की थी, जिसने पूरी घटना की विस्तृत पड़ताल की।
जांच में सामने आया कि 3 से 5 दिसंबर 2025 के बीच इंडिगोने कुल 2507 उड़ानें रद कीं, जबकि 1852 फ्लाइट्स में देरी हुई। इस दौरान देश के कई बड़े एयरपोर्ट पर हालात बिगड़ गए और यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। यह केवल मौसम या बाहरी कारणों की वजह से नहीं हुआ, बल्कि एयरलाइन की आंतरिक योजना और संचालन में बड़ी चूक इसकी मुख्य वजह रही। इन तीन दिनों की अव्यवस्था को DGCA ने बड़े पैमाने की परिचालन विफलता माना है।


