नई दिल्ली (राघव): गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (7 जुलाई) को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.61 फीसदी लुढ़का है, ये 96,395 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी की बात करें तो ये अभी भी एक लाख के पार कारोबार कर रही है लेकिन आज इसमें 0.91 फीसदी की गिरावट आई है। चांदी 1,07,446 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है। COMEX पर गोल्ड 0.84 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 3314.40 डॉलर प्रति औंस पर है।
बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने 10 फीसदी बेस टैरिफ और कुछ मामलों में 50 फीसदी तक का अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान कर दिया था लेकिन बाद में इन्हें 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था, ताकि बातचीत का समय मिले। इसकी आखिरी तारीख 9 जुलाई को खत्म हो रही है। Marex के विश्लेषक Edward Meir ने कहा कि अगर ट्रंप 9 जुलाई को ही अंतिम तिथि बनाए रखने पर जोर देते हैं और फिर से ये टैरिफ लगता है, तो डॉलर निश्चित रूप से कमजोर होगा और सोने की कीमत में उछाल (Gold Price Expensive) आ सकता है।