मुंबई (नेहा): पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन व एक्टर जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। जसविंदर भल्ला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। भल्ला परिवार के साथ मोहाली में रहते थे। उनके निधन के बाद पॉलीवुड इंडस्ट्री की हस्तियां शोक जताने उनके घर मोहाली पहुंच रही हैं।
पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, प्रीत हरपाल समेत अन्य कलाकार भल्ला के परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए पहुंचे हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, दीपक बाली, राइटर व एक्टर नरेश कथूरिया, करमजीत अनमोल और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी भल्ला के घर पर परिवार के साथ दुख जताने पहुंचे हैं। भल्ला के निधन पर सभी का यही कहना है कि दुनिया को हंसाने वाला आज रूला गया।