सोनीपत (राघव): भाजापा से टिकट न मिलने से नाराज कविता और राजीव जैन ने पार्टी से बगावत कर दी है। राजीव जैन ने गुरुवार को सोनीपत सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वह दो बार मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे हैं। राजीव जैन कुछ ही देर में सोनीपत लघु सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे बीजेपी को भितरघात का खतरा है।
बीजेपी ने सोनीपत विधानसभा सीट से मेयर निखिल मदान को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब राजीव जैन के निर्दलीय चुनाव लड़ने से सोनीपत सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इससे पहले, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था। उल्लेखनीय है कि टिकट न मिलने पर जैन दंपती ने पार्टी आलाकमान को अल्टीमेटम दिया था। जैन दंपती के चुनाव लड़ने के फैसले से हलके में अब सियासी पारा और चढ़ेगा।