मुंबई (नेहा): अभिनेता विशाल जेठवा और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म होमबाउंड को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय सिनेमा की तरफ ऑफिशियल एंट्री को तौर पर 98वें अकादमी पुरस्कार के लिए भेजी गई होमबाउंड अब इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन की रेस से बाहर हो गई है, जिससे एक फिर से हिंदी सिनेमा का ऑस्कर का सपना टूट गया है।
होमबाउंड के ऑस्कर अवॉर्ड 2026 की रेस से बाहर होने पर विशाल जेठवा का पहली रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनको अपनी फिल्म से थोड़ी उम्मीदों तो थीं। आइए जानते हैं कि जेठवा ने क्या कहा है।
ऑस्कर अवॉर्ड 2026 के नॉमिनेशन के लिए आज फिल्मों के शॉर्टलिस्ट की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। जिसमें होमबाउंड का नाम काफी चर्चा में रहा। हर कोई ये उम्मीद लगाए हुए बैठा था कि भारतीय सिनेमा की इस मूवी को 98वें ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।


