डोडा (नेहा): डोडा जिले में बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जिले के गांदोह भलेसा रोड पर आज दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
BMO गांदोह ने जानकारी दी कि घायलों को पहले SDH गांदोह में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) डोडा रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों पर डॉक्टर्स की कड़ी नजर बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। प्रशासन मौके पर हालात संभाल रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।