मधेपुरा (नेहा): जिला मुख्यालय में एनएच 106 पर शनिवार अलसुबह हाईवा और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चारों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
मधेपुरा-वीरपुर एनएच 106 पर बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से समीप पावर ग्रिड के ठीक सामने यह दुर्घटना हुई है। मौके से हाईवा चालक फरार बताये जा रहे हैं। कार पर मस्जिद चौक लिखा हुआ है। कार का आधा हिस्सा हाईवा के अंदर चला गया था, जिस कारण कार सवार चारों युवकों का चिथड़ा उड़ चुका था। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।


