नई दिल्ली (नेहा): आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि ये वर्ल्ड कप 30 सिंतबर से 2 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा। हांलाकि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। बता दें भारत की महिला टीम को इस वर्ल्ड कप में सात मैच खेलने हैं।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत का पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा, जो गुवहाटी में होगा। इसके बाद 5 अक्टूबर को टीम इंडिया कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। तीसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इसके बाद भारत अपने तीन अहम मैच 12, 19 और 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी, जिसके बाद नॉकआउट राउंड की तस्वीर साफ हो जाएगी।