नई दिल्ली (राघव): भारत के कई राज्यों में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब इसका प्रभाव तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 25 जून से 30 जून तक उत्तर भारत, मध्य भारत और पश्चिमी भारत के राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ गरज-चमक, तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 25 जून से हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो चुकी है। 26 और 27 जून को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक अवरोध की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने लोगों से आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।
मध्य प्रदेश में 24 जून से बारिश का दौर शुरू हो चुका है और 30 जून तक यह जारी रहेगा। विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी एमपी में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर और ग्वालियर जैसे शहरों में जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली गिरने की घटनाएं संभावित हैं।
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। पश्चिमी यूपी में 25 और 27 जून को भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पूर्वी यूपी में 27 से 30 जून तक अति भारी वर्षा हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में काम कर रहे किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राजस्थान के पूर्वी जिलों में 24 से 27 जून के बीच भारी वर्षा का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान—विशेष रूप से बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 27 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की चेतावनी दी है।