तेल अवीव (राघव): ईरान के साथ शुरू हुए संघर्ष के बाद इजरायल ने दुनियाभर में अपने दूतावासों को बंद कर दिया है। इजरायल ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है और पब्लिक प्लेस में यहूदी या इजरायली प्रतीकों का प्रदर्शन न करने की हिदायत दी है। इजरायल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजरायल कांसुलर सेवाएं नहीं देगा। नागरिकों को सलाह दी गई है किसी आपातकालीन स्थिति में लोकल सिक्योरिटी सर्विस के साथ सहयोग करें। वहीं दूतावास कब तक बंद रखे जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बर्लिन स्थित दूतावास में एक अधिकारी ने बताया कि हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर दुनियाभर में इजरायली मिशन बंदन रहेंगे। हालांकि उसने इससे अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। वहीं जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यहूदी और इजरायली स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है। एक चश्मदीद ने बताया कि स्टॉकहोम के ग्रेट सिनेगॉग के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बिल्डिंग्स के बाहर पुलिस वैन तैनात कर दी गई हैं।