हापुड़ (राघव): शादी समारोह में जा रहे एक परिवार के पांच लोगों को अज्ञात वाहन ने हरोडा मोड़ के पास बाईपास पर टक्कर मार दी। जिसमें सड़क पर गिरकर बाइक सवार पांचों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। पिलखुवा के रहने वाला साजिद अपनी पत्नी रेशमा, बेटी जिया, बेटा जियान और समद के साथ साले की शादी में मिल होने जा रहा था। उन्हें जिला अमरोहा थाना हसनपुर के मदारीपुर गांव पहुंचना था। जानकारी के अनुसार जैसे ही वह हरोडा मोड के निकट बाईपास पर पहुंचे, तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सिखैडा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने साजिद, जिया और समद की नाजुक हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमित बैसला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया है। साजिद की हालत नाजुक है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि सड़क दुघर्टना में बच्चों समेत पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार दिलाया गया है। घायलों के स्वजन को सूचना दी है। दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।