नई दिल्ली (नेहा): आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 74% की सालाना वृद्धि के साथ 133 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 76 करोड़ रुपए के लेवल पर था। रेवेन्यू 839 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 सालभर पहले के सितंबर क्वार्टर के आंकड़े 778 करोड़ रुपए के मुकाबले 8% से अधिक है। इस साल की जनवरी महीने में आईटीसी लिमिटेड से अलग होकर के आईटीसी होटल्स एक नई कंपनी बन गई थी। जो केवल अपने होटल और रियल एस्टेट बिजनेस को ऑपरेट कर रही हैं। सितंबर क्वार्टर रिजल्ट के बाद सोमवार को आईटीसी होटल्स शेयर पर इन्वेस्टर्स की कड़ी नजर बनी रहेगी। 24 अक्टूबर को आईटीसी होटल्स का शेयर 0.54% की तेजी के साथ 221 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
आईटीसी होटल्स कंपनी के होटल सेगमेंट का रेवेन्यू सितंबर क्वार्टर में 823 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 763 करोड़ रुपए के लेवल पर था। जून क्वार्टर में होटल सेगमेंट आने वाला रेवेन्यू 801 करोड़ रुपए के लेवल पर था। आईटीसी होटल्स कंपनी का खर्च 700 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर के आंकड़े 671 करोड़ रुपए के मुकाबले 4% अधिक है। बीते मार्च क्वार्टर में आईटीसी होटल्स कंपनी का खर्च 675 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
आईटीसी होटल वर्तमान समय में मार्केट कैप के लिहाज से अपने सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है बता दे कि आईटीसी होटल का मार्केट कैप 46,223 करोड़ रुपए हैं। आईटीसी होटल्स शेयर के 52 वीक का हाई लेवल 261 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 155 रुपए है। बीते 3 महीने से आईटीसी होटल्स के शेयर का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। इस दौरान शेयर में 10% गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर में दो प्रतिशत की गिरावट रिपोर्ट की गई है वहीं पिछले एक सप्ताह में शेयर ने दो प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।


