नई दिल्ली (नेहा): इंडिगो की फ्लाइट रद होने का सिलसिला लगातार पांचवे दिन भी जारी है। लोग घंटों तक भूखे-प्यासे एयरपोर्ट पर इस उम्मीद में बैठे हैं कि शायद अगले ही पल उनकी फ्लाइट की घोषणा हो जाए, लेकिन उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजतन कुछ लोग लाइन में खड़े होकर फफक-फफक कर रोने लगे हैं, तो कई यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया है।
इंडिगो की सेवाएं अभी भी सुचारु रूप से बहाल नहीं हुई हैं। कई बड़े शहरों की फ्लाइट्स रद कर दी गईं हैं, तो घरेलू उड़ानों का किराया भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ऐसे में देश भर के एयरपोर्ट से चौंकाने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट पर भी इंडिगो ने अपनी ज्यादातर फ्लाइट्स रद कर दी हैं। DGCA के आदेश वापस लेने के बाद भी इंडिगो की सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है।
एयरपोर्ट पर बैठे यात्री हताशा भरी नजरों से फ्लाइट के इंतजार में हैं। आलम यह है कि कई यात्री रोने पर मजबूर हो गए हैं। देश के सभी बड़े एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है। इंडिगो एयरलाइन की एक के बाद एक लगातार कई फ्लाइट्स रद होने के बाद यात्रियों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। एक विदेशी महिला यात्री ने इंडिगो के काउंटर पर चढ़कर अपना गुस्सा निकाला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी फ्लाइट रद हो गई है।
ऐसे में या तो आपको कोई और टिकट मिल जाएगी या फिर रिफंड ले लीजिए। मैंने रिफंड मांगा, तो उन्होंने मुझे दूसरी फ्लाइट की टिकट पकड़ा दी। दूसरी फ्लाइट में रद हो गई, तो उन्होंने मुझे एक और टिकट दे दी। हम 17 घंटे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं। 2 फ्लाइट कैंसिल हुई और फिर तीसरी टिकट जिस फ्लाइट की दी गई थी, उसे भी रद कर दिया गया है।” मुंबई एयरपोर्ट पर कई यात्रियों ने इंडिगो के स्टाफ पर अपना गुस्सा निकाला है। इंडिगो के टिकट काउंटर के बाहर यात्रियों का हंगामा देखा जा सकता है।


