पटौदी (नेहा): गांव भोड़ाकलां की पट्टी चैनपुरा में बृहस्पतिवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने मिलकर चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोड़ाकलां निवासी जयबीर कौशिक ने पट्टी चैनपुरा में खेतों में एक शेड डालकर कबाड़ का गोदाम बना रखा था। रात लगभग 12:15 बजे कबाड़ के गोदाम में आग लग गई।
इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। कबाड़ में गाड़ी की गद्दियाें का स्क्रैप, फोम तथा पॉलीथीन आदि रखे हुए थे।
यही कारण है कि आप बहुत तेजी से भड़की तथा इस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लगभग सारा कबाड़ का सामान जलकर नष्ट हो गया।
साथ ही कबाड़ का शेड भी गिर गया। इसके अतिरिक्त वह खड़ी एक मोटरसाइकिल तथा एक कर भी जल गई। आप कैसे लगी यह एक रहस्य बना हुआ है।