मुरैना (राघव) : मुरैना में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब बागचीनी थाना क्षेत्र के गांव बदरपुरा में माता-पिता के साथ घर जा रही युवती की चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बागचीनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ रिश्तेदारी से लौट रही थी। तभी गांव में दाखिल होने से पहले नाले को पार करते समय नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उसके बाद युवती ने चिल्ला कर अपने पिता से कहा कि पिताजी फायरिंग करने वालों को पहचान लिया है अपनी जमीनी विवाद वाले ही आरोपी हैं। यही वजह है कि, इसके बाद आरोपियों ने युवती को भी गोली मार दी एक नहीं बल्कि आरोपियों ने युवती को तीन गोली मारी जिस वजह से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि युवती ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को पहचान लिया था जिस वजह से युवती की हत्या की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची बागचीनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है जिससे वारदात के मुख्य कारण स्पष्ट हो सके।