नई दिल्ली (नेहा): ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बुधवार को लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें दृढ़ता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया। राजनाथ सिंह ने यहां आयोजित एक समारोह में प्रादेशिक सेना में सेवारत स्टार भाला फेंक खिलाड़ी को लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद रैंक का प्रतीक चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और बल के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
चोपड़ा 26 अगस्त 2016 को नायब सूबेदार के तौर पर भारतीय सेना में शामिल हुए थे और 2021 में उन्हें सूबेदार और 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया।नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के खांडरा गांव में हुआ था। उन्होंने तोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलेटिक्स में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था।