नई दिल्ली (नेहा): हॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले निकोल किडमैन और ऑस्ट्रेलियन म्यूजिक सिंगर और राइटर कीथ अर्बन दो दशक की शादी के बाद अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल समर की शुरुआत में ही एक-दूसरे से अलग हो गया था।
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से शादी टूटने के 4 साल बाद ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द आवर्स’ देने वाली निकोल किडमैन ने सिंगर कीथ अर्बन से शादी की थी, लेकिन अब उनके पैराडाइज में मुश्किलें आ रही हैं। क्या है 19 साल बाद दोनों के अलग होने की वजह, चलिए नीचे डिटेल्स में जानते हैं:
पेज सिक्स की एक रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि ‘कभी-कभी रिश्ते अपने आप चल जाते हैं’। इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि निकोल और कीथ का सेपरेशन वन साइडेड है। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस ये सेपरेशन नहीं चाहती थीं और वह कीथ अर्बन के साथ अपने रिश्ते को बचाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रही थीं।