ग्रेटर नोएडा (नेहा): कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में पत्नी की पेट्रोल डालकर हत्या करने वाले हत्यारोपित पति विपिन भाटी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। पुलिस हत्यारोपित को ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपित ने ले जा रहे उप निरीक्षक की पिस्तौल निकाल कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
मजबूरन पुलिस को गोली चलानी पड़ी। हत्यारोपित पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को सिरसा गांव में हत्यारोपित पति विपिन ने दहेज में 35 लख रुपए की मांग पूरी न होने पर पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जला दिया था।
सिरसा गांव में हुई महिला निक्की की जलाकर दर्दनाक मौत के मामले में निक्की के पांच वर्षीय बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा मां के साथ पिता ने की मारपीट व बर्बरता की कहानी बयां करता नजर आ रहा है। बच्चा बताता है कि मां के साथ पहले उसके पिता ने मारपीट की। फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।